गंगोत्री हाईवे: अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत 3 घायल…

0
Car fell into a ditch near Gangotri Highway one died three injured

आपको बता दें कि गंगोत्री हाईवे से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ भटवाड़ी से हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि तीन अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उसके बाद सभी घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार की रात क़रीब साढ़े 9बजे यह घटना घटी।

मिली जानकारी के मुताबिक़ एक कार हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही थी। हर्ष मिश्रा, रमेश सिंह, रितेश और विशाल कुशवाहा निवासी औरैया उत्तर प्रदेश, गाड़ी में बैठे हुए थे। ये चारों लोग गाड़ी में बैठकर गंगोत्री जा रहे थे। तभी अचानक उनकी कार डबरानी व गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। उसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस तक पहुँचाई गई। मौक़े पर पहुँची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतक व घायलों को बाहर निकाला। इस खाते में एक वाहन चालक हर्ष मिश्रा की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि उनके अन्य तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

READ ALSO: देहरादून: IMA के पास हुआ सप्लाई वाहन का एक्सिडेंट, परिचालक की मौत…

READ ALSO: IAS दीपक रावत के विभाग से जुड़े अधिकारी ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है कारण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here