उत्तराखंड: CM धामी ने इन मरीजों को दिया बड़ा तोहफा, मुफ्त होगा यह इलाज…

0
CM dhami announced this expensive treatment will be free

देहरादून:- किडनी की समस्याओ से परेशान हो रहे लोगो के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा एलान किया। किडनी ट्रांसप्लाट की सुविधा अभी तक आयुष्मान योजना मे नही थी। लेकिन अब सरकार किडनी ट्रांसप्लाट की सुविधा भी देना शुरु कर रही है। जिससे अब मरीजों को कोई परेशानी नही होगी। नेशनल हेल्थ एजेंसी भी आयुष्मान योजना मे किडनी ट्रांसप्लाट के लिए राज़ी हो गई है। आयुष्मान योजना के मुख्य कार्याधिकारी अरुरेन्द्र सिंह चौहान अगले एक हफ्ते मे किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा देनी शुरु कर देंगे। अभी के लिए किडनी ट्रांसप्लाट की सुविधा को पांच लाख के अंदर ही रखा है।

हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने सरकार से आयुष्मान योजना मे किडनी ट्रांसप्लांट के पैकेज को बढ़ाने की मांग की। डॉक्टर्स ने कहा कि ऐसी बहुत सारी बीमारी होती है जो एक दूसरे से जुड़ी होती है। ऐसे मे एक पैकेज मे हम पुरा इलाज़ नही कर सकते। हड्डी के फ्रैक्चर हो या कोई दूसरी बीमारी अगर दो बीमारियों का इलाज़ एक साथ करना पड़े तो इसके लिए हमें पैकेज को बढ़ाने की आवश्यकता है।

READ ALSO: देहरादून: IMA के पास हुआ सप्लाई वाहन का एक्सिडेंट, परिचालक की मौत…

READ ALSO: IAS दीपक रावत के विभाग से जुड़े अधिकारी ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है कारण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here