रामपुर:- रामपुर के बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र मे एक महिला और पुरुष के बीच प्रेम सम्बन्ध के शक होने से दोनो को पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई कर दी। गांव वाले वहाँ खड़े होकर तमाशा देखते रहे। पीड़ित शख्स ने पुलिस मे चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है और उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ये घटना कोतवाली इलाके के अहमदाबाद गांव की है। उधमसिंह नगर के लाम्बाखेड़ा गांव का रहने वाला कैसर अली ने बिलासपुर कोतवाली मे शिकायत दर्ज करवाई है।
उसने पुलिस से कहा कि अहमदाबाद गांव मे उसकी ज़मीन है वह उसकी देखने के लिए आता जाता रहता है। 17 सितम्बर घटना वाले दिन भी वह अपनी दवाई लेकर गांव वापिस जा रहा था कि अचानक रास्ते मे उसको एक महिला मिली उसने उसको रोक कर दवाई के बारे मे पूछने लगी। फिर महिला के जेठ और उसके साथ 13-14 लोगो ने दोनो को घेर लिया और बिना कुछ पूछे पेड़ से बांधकर उनकी पिटाई शुरु कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने कहा कि कैसर अली ने उसको गवाही दी कि वह 17 सितम्बर को वह गांव जा रहा था। महिला जिसका नाम सलीम जहां है। उसका जेठ और बाकी का परिवार वहाँ आ गया। उनको शक था कि कैसर अली व सलीम जहां के बीच प्रेम सम्बन्ध है। कैसर अली और सलीम जहां की मारना शुरु कर दिया। शिकायत दर्ज होने के बाद 4 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगो को जल्दी ही गिरफ्तार कर लेगी।
READ ALSO: स्कूल जा रही दो बहनों को लोडर ने मारी टक्कर, फिर भागने के चक्कर में रोंडकर दोनों को मार डाला…






