जैसा कि हम सब जानते ही है कि कुत्तों से ज्यादा वफादार जानवर और कोई नहीं होता। कुत्ते मालिक के लिए अपनी जान की बाजी लगाने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसे ही एक मामला बिहार के सारण जिले से सामने आया है। दरअसल जिले के खरिका गांव में शुक्रवार रात एक सांप गांव के निवासी चंद्रभूषण सिंह के घर में घुस गया। मालिक पर खतरा आते देख उनके पालतू कुत्ते ने आखिरी सांस तक सांप से लड़ाई की। कुत्ता सांप को घर में और आगे जाने से रोक रहा था। इस दौरान जहरीले सांप और कुत्ते के बीच काफी देर तक लड़ाई चली।
गांव के लोगों ने बताया कि सांप को घर में घुसता देख चंद्रभूसण का कुत्ता जोर जोर से भौंकने लगा। उसने जहरीले सांप पर हमला कर दिया ताकि वह आगे ना बढ़ सके। सांप विशाल और गेहुएं रंग का था। दोनों के बीच काफी देर तक लड़ाई हुई। कभी कुत्ता सांप को काटता तो कभी सांप कुत्ते को डंसता। नतीजा यह हुआ कि इस लड़ाई में सांप और कुत्ते दोनों की मौत हो गई। कुत्ते की बहादुरी और मालिक के प्रति वफादारी की चर्चा पूरे गांव में हो रही है।
READ ALSO: एक महीने के बच्चे को कुत्ते ने बनाया अपना शिकार, चार बहनों के बाद हुआ था एकलौता भाई…
READ ALSO: झूला झूल रही थी 11 वर्षीय सिमरन, उसी झूले की रस्सी से लगा फंदा, हुई मौत…