आगरा: कक्षा में डांस करते हुए शिक्षकों का वीडियो हुआ वायरल, 5 शिक्षक निलंबित…

0
Five teachers suspended after their dancing video went viral on social media
आगरा: बीते दिनों जिले के एक प्राथमिक स्कूल में 5 शिक्षकों की कक्षा में डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुई। जिसके बाद अनेतिक व्यवहार के आरोप में पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि यह सभी पांच शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त थे। लेकिन अब इन्हें निलंबित कर दिया है।
दरअसल गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई। वीडियो में अछनेरा के सधन स्थित प्राथमिक स्कूल के यह पांच शिक्षक खाली कक्षा में डांस करते हुए नजर आए। वीडियो वायरल होते ही जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू की। विभाग ने पांचों सहायक शिक्षकों और प्रधान से इस मामले में उत्तर मांगा। पांच में से चार शिक्षक ने जवाब दिया लेकिन एक ने जवाब नहीं दिया। किसी भी शिक्षक का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने के कारण पांचों शिक्षकों को विभाग ने निलंबित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here