सिपाही ने SP और DSP पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा दर्द के मारे 3 दिनों तक चल भी नहीं पाया…

0
Constable accused the SP and DSP of assault in Madhya Pradesh

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के भोपाल में एक निलंबित सिपाही ने SP और DSP पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। सिपाही ने SP हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव और DSP माणिक मणी कुमावत के ख़िलाफ़ हबीबगंज थाने में शिकायत का आवेदन दिया है। उसके शरीर पर मारपीट के निशान है। दूसरी ओर SP ने सिपाही के आरोपों को बेबुनियाद बताया है साथ ही उनका कहना है कि निलंबन के बाद वह मनगढ़ंत कहानी बना रहा है। पुलिस का कहना है कि सिपाही एक महिला अधिकारी पर गंदी नज़रें डालता था।

मिली जानकारी के मुताबिक़ साल भर से सिपाही भुपेंद्र सिंह DSP हेडक्वार्टर्स माणिक मणी कुमावत के सरकारी गाड़ी का ड्राइवर है। सिपाही का कहना है कि 22 सितंबर को वह ड्यूटी पर गया जहाँ मैडम ने उसका अन्य सामान और मोबाइल छीन लिया। इसकी शिकायत करने वह SP हेडक्वार्टर रामजी श्रीवास्तव के ऑफ़िस पहुँचा। जहाँ पहले तो SP ने उसे तीन घंटे बाहर बैठाया। शाम क़रीब छह बजे 3 क्राइम ब्रांच पुलिसकर्मि उससे एक चार इमली इलाक़े में SP के बंगले पर लेकर पहुँचे। जहाँ SP और DSP ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। साथ ही उसे धमकी दी कि शिकायत करने पर उसको सस्पेंड कर दिया जाएगा। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि तीन दिन तक उसे काफ़ी दर्द रहा दर्द के चलते वह चल फिर नहीं पा रहा था। और अधिकारियों की धमकी की वजह से उसने शिकायत नहीं की।

एसपी हेडक्वार्टर्स रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि सिपाही के ख़िलाफ़ 22सितम्बर को गंभीर शिकायत मिली थी। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया। अब वह अधिकारियों पर मनगढ़ंत आरोप लगा रहा है। किसी भी अधिकारी या सिपाही ने उससे मारपीट नहीं की। साथ ही इस मामले की जाँच की जा रही है।

READ ALSO: आगरा: कक्षा में डांस करते हुए शिक्षकों का वीडियो हुआ वायरल, 5 शिक्षक निलंबित…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here