पाकिस्तान:- मोहम्मद अली जिन्ना 1913 से लेकर 14 अगस्त 1947 तक पाकिस्तान की स्थापना तक आल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता रहे। फिर इसके बाद वह 1948 मे निधन होने से पहले वह पाकिस्तान के गवर्नर जनरल थे। इस साल मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति को मरीन ड्राइव पर लगाया गया था। मरीन ड्राइव मूर्तियों के लिए सुरक्षित जगह मानी जाति है। इतना ही नही ये पाकिस्तान के अलावा चीन के लिए भी खास है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद अली जिन्ना की मूर्ति के नीचे बम लगाकर उसको उड़ा दिया गया। इस बम धमाके मे अली जिन्ना की तस्वीर खराब हो चुकी है। जिसके बाद पाकिस्तान मे हड़कंप मच गया। इसकी जिम्मेदारी संस्था के बलूच लिबरेशन फ्रंट ने ली थी। इस संस्था का पाकिस्तान मे रोक लगाया गया है। पाकिस्तान के ग्वादर मे अली जिन्ना की मूर्ति लगाई गई थी। सीमित संस्था बलोच रिपब्लिकेशन आर्मी के अधिकारी ने बबगर बलोच ने ट्विटर पर बम धमाके की जिम्मेदारी ली।
READ ALSO: मुख्यमंत्री ने किया ज्ञानवाणी चैनल का शुभारंभ, कहा बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़े रखेगा यह चैनल….
READ ALSO: यहां तैतैया के झुंड ने किया ग्रामीणों पर हमला, एक की मौत और कई घायल…..