लखनऊ के गुडंबा में सोमवार दोपहर एक महिला के साथ लूटपाट का मामला सामने आया। मामला कल्याणपुर इलाके का बताया जा रहा है। दरअसल यहां एक शिक्षिका के साथ दो बाइक सवार लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फिर महिला को धक्का देकर फरार हो गए। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस आरोपियों कि पहचान कर उनकी तलाशी में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि महिला आदर्श नगर की निवासी है। पेशे से वह एक सरकारी टीचर है। महिला के पति कमलेश चतुर्वेदी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सोमवार दोपहर किसी काम से उसकी पत्नी चित्रलेखा घर से बाहर निकली। तभी दो बाइक सवार युवकों ने पत्नी के गले पर झपट्टा मारकर चैन छीन ली। फिलहाल घर के पास लगे सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
READ ALSO: यहां तैतैया के झुंड ने किया ग्रामीणों पर हमला, एक की मौत और कई घायल…..