उत्तरप्रदेश: गोलियों की तड़तड़ाहट से सोमवार शाम फरुखाबाद का चिलसरा रोड बाजार गूंज उठा। इस रंजिश में एक युवक को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया गया। युवक को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी उसके छोटे भाई को भी उठा ले गए। हमलावरों ने मृतक की पत्नी और छोटे भाई की पत्नी को भी घायल कर दिया। बता दे, मृतक युवक पर भी आधे दर्जन मुकदमे दर्ज थे।
मृतक की पहचान 26 वर्षीय शिवा गिहार के रूप में हुई है। दरअसल उसकी कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी। सोमवार शाम भरे बाजार में हमलावर ने शिवा पर गोलियां बरसा दी। गर्दन, पेट और सीने पर गोली लगने से शिवा की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज़ सुन दुकानदार दुकान बंद करके भाग गए। इसके बाद हमलावर ने पास में ही स्थित शिवा के घर पर भी फायरिंग की।
इस हमले में शिवा की पत्नी तनु और छोटे भाई विकी की पत्नी रश्मि भी घायल हो गई। दोनों महिलाओं को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। मृतक की पत्नी तनु ने पुलिस को हमलावरों के नाम बताते हुआ कहा कि वे उनके घर के नजदीक ही रहते हैं। हमलावर उनके देवर विकी को भी उठाकर ले गए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है।
READ ALSO: यहां तैतैया के झुंड ने किया ग्रामीणों पर हमला, एक की मौत और कई घायल…..