उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र में छोटे भाई बहन से विवाद के चलते एक किशोर ने फांसी लगा ली। घटना जिले के कोटवा गांव की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक का नाम प्रमोद यादव है। 14 वर्षीय प्रमोद कक्षा 8 का छात्र था।
दरअसल मंगलवार की सुबह प्रमोद की अपने छोटे भाई बहन से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद प्रमोद ने किसी से बात नहीं की और एक जगह एकांत में बैठ गया। इस दौरान घास काटने के लिए मां पुष्पा देवी सिवान चली गई। फिर प्रमोद ने भी छप्पर की बड़ेर के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
खेत से लौटकर जब मां घर आई तो प्रमोद के शव को लटका देख उनकी चीख पुकार निकल गई। यह सुन आस पड़ोस के लोगों ने इकट्ठा होकर शव को नीचे उतारा। मौके पर पुलिस भी पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि छोटे भाई बहन से बहस के चलते प्रमोद ने लटककर फांसी लगा ली।
READ ALSO: हल्द्वानी पहुंचा भास्कर का पार्थिव शरीर, रोते रोते पत्नी और मां हुई बेहोश…






