आपको बतादें की सोशल मीडिया पर आज कल एक अजीबो गरीब ख़बर वायरल हो रही है। जिसमें बताया गया है कि एक फोटोग्राफर ने शादी की सारी फ़ोटो दुल्हे के सामने ही डिलीट कर दी। दरअसल फोटोग्राफर को काफ़ी भूख लगी थी और उसे खाना खाने से रोका गया। सोशल मीडिया पर फोटोग्राफर ने आपबीती जाहिर करते हुए लिखा कि, मैं पेशे से 1 फोटोग्राफर नहीं हूँ, मैं कुत्तों को टहलाता हूँ और उनकी तस्वीरें खींचता हूँ ताकि अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकूं। फोटोग्राफ़ी मेरा शौक है। एक दोस्त ने मुझसे पैसे बचाने के लिए उसकी शादी का फ़ोटो शूट करने को कहा। जिस पर वह इनकार नहीं कर पाया। वेडिंग फोटोग्राफ़ी उसका काम नहीं है। दोस्त ने उससे कहा कि अगर शादी की फोटो परफेक्ट नहीं आती फिर भी उसे कोई परेशानी नहीं है। इस पर फ़ोटोग्राफ़र 250 डॉलर पर शादी की फ़ोटो खींचने के लिए तैयार हो गया।
शादी का फोटोशूट सुबह क़रीब 11 बजे से शुरू होकर रात साढ़े 7 बजे तक चला। शाम क़रीब पाँच बजे जब सबके लिए खाना परोसा गया तो फोटोग्राफर के लिए कोई भी जगह नहीं छोड़ी गई। उसे खाना नहीं खाने दिया और लगातार फ़ोटो खींचने को कहा गया। फोटोग्राफर ने लिखा मैं बहुत थक गया था और इस काम को करने का मुझे पछतावा हो रहा था। शादी में बहुत गर्मी भी थी। ना ही वहाँ कोई ऐसी की व्यवस्था थी और ना ही पानी की।
थक हार के फ़ोटोग्राफ़र ने अपने दोस्तों और दूल्हे से कहा कि उसे खाने पीने के लिए 20 मिनट का ब्रेक चाहिए। इस पर दूल्हे ने कहा या तो उसे बिना ब्रेक के फ़ोटो खींचता रहना चाहिए या तो उसे कोई भी पैसे नहीं मिलेंगे और यहाँ से भेज दिया जाएगा। इस पर फ़ोटोग्राफ़र लिखता है कि भूख थकान और गर्मी से मैं बहुत परेशान हो चुका था। जब दूल्हे ने मुझे पैसे दिए बिना जाने को कहा तो मैंने उसके सामने ही शादी की सारी फ़ोटो डिलीट कर दी और यह कहकर वहाँ से निकल आया कि अब मैं उसका फ़ोटोग्राफ़र नहीं हूँ। फ़ोटोग्राफ़र का कहना था कि अगर उस काम के लिए उसे ढाई सौ डॉलर मिलते तो वह सिर्फ़ एक गिलास पानी ख़रीदता।
READ ALSO: हरिद्वार: बदमाशों ने कर दी उत्तराखंड पुलिस के जवान की हत्या…