उत्तराखंड: प्रवीण भंडारी की मौत का राज खुला, दोस्त ने ही करी हत्या

0
Praveen bhandari murder case solved in uttarakhand

आपको बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून में एक दिन पहले प्रवीण भंडारी का शव मिला था। पुलिस प्रशासन द्वारा हत्याकांड का ख़ुलासा कर दिया गया है। बता दें कि प्रवीण भंडारी की हत्या उसके दोस्त अनीश ने की। अनीश ने ख़ुद पुलिस के सामने अपना जुर्म क़बूला है। पुलिस को सूचना मिली थी की घटना से एक रात पहले प्रवीण अपने दोस्त अनीश के साथ माध्यमिक विद्यालय चामासरी सेरा में बैठकर शराब पी रहा था। उसके बाद से ही वह ग़ायब था। इसी बीच पुलिस की जाँच के दौरान पास में लगे CCTV कैमरे को खंगाला गया और मृतक के फ़ोन की सीड़ीआर चेक की गई।

प्रवीण के दोस्त अनीस से पुलिस द्वारा सख़्ती से पूछताछ करने के बाद उसने अपना सच क़बूला कि उसी ने प्रवीण की हत्या की। पुलिस द्वारा हत्या का कारण पूछने पर उसने बताया कि प्रवीण मेरा दोस्त था और उसे गाड़ी चलाना मैं नहीं सिखायी थी। कई बार मेरी गाड़ी इधर उधर टकरा जाती थी जिसकी वजह से लोगों ने मुझे अपनी गाड़ियों में ड्राइवर रखना छोड़ दिया। और प्रवीण मेरे से ही गाड़ी सीख़ कर पिकअप चलाने लगा। काम न मिलने की वजह से मैं प्रवीण की गाड़ी में मज़दूरी करता था उसकी पिकअप से ही माल को लोड और अनलोड करता था। कई बाद प्रवीण का व्यवहार मेरे प्रति बिलकुल भी ठीक नहीं होता और वह मुझे गाली गलौज करता है।

इन बातों की वजह से मेरे दिल में प्रवीण के लिए नफ़रत भर गई। कल मैंने और प्रवीण ने दारू पिने का प्रोग्राम बनाया। हम दोनों चामासरी स्कूल में बैठकर शराब पी रहे थे। हमारे बीच कुछ पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हो गई उसी व उसके बाद वहाँ पर गाँव वाले आ गए लेकिन प्रवीन वहाँ से भाग निकला। गाँव वालों ने मुझे डांट कर घर भेज दिया। फ़ोन पर प्रवीण मुझे गाली देने लगा। उसने मुझे धमकी देते हुए एक रिजॉर्ट में बुलाया।

जब मैं रिसॉर्ट के ऊपर वाली सड़क में पहुँचा वहाँ मुझे प्रवीण मिला और मैं उसे लेकर नदी के ऊपर वाली खेत में चला गया। वहाँ पर फिर हमारी कहासुनी हुई। प्रवीण में मुझे माँ बहन की गाली देकर थप्पड़ मारा उसके बाद मैंने भी उस पर हमला कर दिया। उसके बाद हम दोनों के बीच लड़ाई हो गई। मैंने प्रवीण को ज़ोर से धक्का मारा और वह 40-50 फ़ीट नीचे नदी में जा गिरा। उसके नदी में गिरने की आवाज़ सुनते ही मैं वहाँ से भाग निकला और लिफ़्ट लेकर अपने घर चला गया। जुर्म को क़बूल करने के बाद पुलिस द्वारा अनीश को गिरफ़्तार कर लिया गया।

READ ALSO: दुखद खबर: एवलांच के चपेट में आई सेना की टीम, 10 जवान लापता…

READ ALSO: शिमला: पहाड़ पर बनी 8 मंजिला इमारत पल भर में हुई जमींदोज, देखिए वीडियो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here