उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने गए एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंदिर से थोड़ी दूर पहले ही श्रद्धालु बेहोश हो गया। परिवार वाले उसको पुलिस की सहायता से उसको हॉस्पिटल ले गए लेकिन डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक श्रद्धालु का नाम अबध बिहारी (60वर्ष) है। वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है। वह सहारनपुर से ही तीर्थ यात्रा करने आया था। उसके साथ आये राम बिहारी ने कहा कि अबध पहले ही उनको हार्ट की काफी परेशानी थी। चार धाम यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुयों की भीड़ ज्यादा हो गई है।
जब लोग इन गंभीर बीमारियों से गुज़र रहे है तो चार धाम यात्रा करने की इज़ाज़त कैसे मिल सकती है? अगर बात करे बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की तो वहाँ पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। ऊंची पहाड़ो पर जाकर शरीर मे ऑक्सीजन की कमी होने लगती है। इसलिए दिल के रोगी और अस्थमा जैसे रोगियों को काफी परेशानी हो सकती गई।
READ ALSO: दुखद: टिहरी गढ़वाल रियासत की राजमाता का निधन, पूरे जिले में शौक की लहर….
READ ALSO: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीटीसी देहरादून पर की मीडिया से बात, कही यह बातें..