जैसे कि हम सब जानते हैं मोबाइल फ़ोन हमारी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई आजकल मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन कभी कभी है मोबाइल फ़ोन जानलेवा भी साबित हो जाता है। एक ऐसी ही घटना उत्तराखंड के रुड़की से सामने आयी है। जहाँ एक किशोर मोबाइल में गेम खेलते वक़्त संतुलन बिगड़ने से तीसरी मंज़िल से नीचे जा गिरा। जिसकी वजह से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।
इसके बाद उनके पूरे परिवार में मातम छा गया। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में नेहरू स्टेडियम के साथ ललित बजाज नामक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता था। उनका 15 साल का बेटा सुजल बजाज हमेशा गेम खेलता रहता था। उसके माता पिता ने कई बार उसे फ़ोन इस्तेमाल न करने को कहा लेकिन उसने एक ना सुनी।
शनिवार देर रात सो जल आपने मोबाइल में छत की तीसरी मंज़िल पर गेम खेल रहा था। ये खेलते खेलते उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे तीसरी मंज़िल से नीचे आ गिरा। गंभीर चोट आने की वजह से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौक़े पर पहुँची पुलिस ने किशोर के शव को क़ब्ज़े में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।