पूरी रथ यात्रा को लेकर आया बड़ा फैसला, जून से सुरु होनी थी रथ यात्रा…

0
image source social media

खबर जगन्नाथ मंदिर से है शनिवार को यहां पुरी गजपति दिबिया सिंह देब ने कहा कि भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की वार्षिक रथ यात्रा में पुरी के भक्तों का गैर-आगमन को सुनिश्चित किया जा सकता है। तो दिन के दौरान श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति की बैठक के बाद पुरी गजपति ने कहा। वहीं उन्होंने बताया कि रथयात्रा का आयोजन न्यूनतम सेवादारों और भक्तों के साथ किया जा सकता है, वहीं उन्होंने कहा है की यदि ओडिशा सरकार ने देवताओं के 9 दिनों के लिए अनुमति दी

उन्होंने कहा कि रथ यात्रा और बहुदा यात्रा के हिस्से के रूप में, तीन रथों को सेवादारों, अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सड़क पर खींचा जाएगा। वहीं उन्होंने है भी कहा कि 5 जून को होने वाली स्नाना यात्रा मंदिर परिसर के अंदर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोविद -19 महामारी को देखते हुए निलाद्रिबिज तक मंदिर बंद रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here