आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बड़े सड़क हादसे की ख़बर सामने आयी है। इस हादसे में अलीगढ़ पुलिस के सब इंस्पेक्टर समेत दो कॉन्स्टेबल और एक ड्राइवर की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ अलीगढ़ पुलिस कुछ आरोपियों को पकड़ने के लिए मंगलवार की सुबह ग्वालियर के लिए निकली थी। वही मध्य प्रदेश के मुरैना में पुलिस की कार डंपर से टकरा गई।
मध्य प्रदेश जाने का कारण- पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक़ बीते दिन अलीगढ़ ज़िले में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आयी थी। अपराधियों के मध्य प्रदेश में छुपे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके बाद मंगलवार को इगलास थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, हेड कॉन्सटेबल सुनील कुमार, 2 कॉन्स्टेबल पवन कुमार और राजकुमार कार में बैठकर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुए।
जैसे ही बुधवार को पुलिस टीम ने आगरा पार किया ही था वैसे ही उनकी कार 1 डम्पर सेजाटकरायी। जिसके बाद उनकी कार पूरी तरह से टूट चुकीथी।इस घटना में सब स्पेक्टर और दो कांस्टेबलों की मौक़े पर ही मौत हो गई थी। वही कार का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल था पॉस्को कुछ लोग अस्पताल ले गए लेकिन ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी।
सभी पुलिसकर्मी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अलग अलग ज़िलों के रहने वाले थे। सब स्पेक्टर मनीष कुमार ग़ाज़ियाबाद ज़िले के रहने वाले थे। कॉन्स्टेबल पवन कुमार आगरा के रहने वाले थे और हेड कॉन्सटेबल सुनील कुमार फ़ीरोज़ाबाद के निवासी थे। साथ ही ड्राइवर इगलास क्षेत्र का ही रहने वाला था।
इस घटना की सूचना अलीगढ़ पुलिस को दी गई। SP देहात शुभम पटेल का कहना है कि हमारे सभी जवान अपनी ड्यूटी के लिए मध्य प्रदेश रवाना हुए थे जहा सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को पुलिस विभाग द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।
READ ALSO: देहरादून: अपने ही परिवार के चार लोगों को उतारा मौत के घाट, दरिंदे को मिली सजा ए मौत…