हल्द्वानी: एकतरफा प्यार में 16 वर्षीय नाबालिग की नृशंस हत्या, दो लड़कों ने मारकर जंगल में फेंका….

0
The brutal murder of a 16-year-old minor in unrequited love in Haldwani

हल्द्वानी:- सरकार देश मे हर राज्य में विकास की बाते करती है लेकिन क्या लड़कियों के लिए कोई विकास या सुरक्षा नही है। मोदी ने एक अभियान भी शुरू किया था “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” लेकिन अब इस देश में कोई भी लकड़ी सुरक्षित नही है। क्या लकड़ियों का माता पिता होना गुनाह है? मासूम बच्चियों को हैवान अपना शिकार बना लेते है। लकड़ियों के साथ कब और कहा कुछ हो जाए इस बारे में सोचने में भी डर लगता है। अब एक नई घटना सामने आई है जो हल्द्वानी की है।

लड़की हल्द्वानी के बनभुलपूरा की रहने वाली है। बीते कुछ दिन पहले 29 सितंबर 2021 को एक 16 वर्षीय किशोरी घर से किडनैप हो गई। परिवार किशोरी को ढूंढने के लिए निकला लेकिन कुछ पता ना लगने पर घर वालो ने बनभूलपुरा थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने किशोरी की जांच शुरु कर दी। वही बीते बुधवार की सुबह लड़की का शव रेलवे लाइन के पास वाले जंगल से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है।

घटना की जांच के बाद पुलिस अधीक्षक सीओ सिटी शांतनु पराशर ने बनभूलपुरा के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि वह किशोरी से एकतरफा प्यार करता था, लेकिन किशोरी ने उसको मना कर दिया जो उससे बर्दाश नही हुआ और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी की हत्या कर दी। युवको ने पुलिस को और भी कई बातें बताई है। अभी घटना की जांच की जा रही है। पुलिस ने दुबारा जांच करने के लिए चीज़ों के सैंपल लिए है।

READ ALSO: चोरी के आरोपियों को पकड़ने गई थी पुलिस टीम, कार की हुई डंपर से टक्कर, एक और दो कांस्टेबल समेत कुल 4 की मौत…..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here