आपको बता दें कि भारतीय सेना से पाँचवी क्लास के बच्चों के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आयी है। ख़बर मिली है कि भारतीय सेना द्वारा 12-14 साल के बच्चों को निशानेबाज़ी में ट्रेनिंग दी जाएगी। इसी दौरान भारतीय सेना द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें की चौथी पास और पांचवीं में पढ़ रहे इच्छुक बच्चों के आवेदन माँगे हैं। आपको बता दें कि आवेदन की आख़िरी तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है।सिलेक्शन प्रोसेस में ऐसे बच्चों को आगे रखा जाएगा जिन्होंने व्यक्तिगत खेल में प्रथम 3 स्थान हासिल की हो।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के महू में स्थित द इन्फैंट्री स्कूल द्वारा पाँचवी कक्षा के बच्चों से आवेदन माँगे गए हैं। इसी बीच द इन्फैंट्री स्कूल के कमांडिंग ऑफ़िसर का कहना है कि योग्य और इच्छुक अभ्यार्थी इस प्रक्रिया के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कर सकती है। उन को आवेदन पत्र 30 अक्टूबर की शाम से पहले ओआईसी टैलेंट स्काउटिंग आर्मी मार्कस्मैनशिप यूनिट को संबोधित कर डाक के द्वारा भेजना होगा। आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों का चयन मेरिट के हिसाब से किया जाएगा। जिसके बाद चयनित बच्चों को एयर पिस्टल और एयर राइफ़ल से निशानेबाज़ी की ट्रेनिंग दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया- 30 अक्टूबर तक जितने भी अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन भेजा जाएगा उन साब की एक सूची बनायी जाएगी। फिर 1 नवंबर 2021 से लेकर 30 दिसंबर 2021 तक आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की पहली स्क्रीनिंग होगी। आज उसके बाद पहली स्क्रीनिंग में चयनित होने वाले बच्चों की 1 जनवरी 2022 लेकर 15 जनवरी 2022 तक फ़ाइनल स्क्रीनिंग होगी।
READ ALSO: दुखद खबर: सेना के जवान ने ड्यूटी के दौरान करी आत्महत्या, फंदे से लटका मिला शव…