ऑस्ट्रेलिया के पीएम मॉरिसन को भाया समोसा बोले पीएम मोदी के साथ शेयर करना चाहूंगा

0
image souce social media

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार (31 मई, 2020) को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर समोसे की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकप्रिय स्नैक साझा करना पसंद था। वहीं आपको बता दे दोनों देशों के नेताओं का 4 जून को एक वीडियो बैठक आयोजित करने का कार्यक्रम है।जिसमे की दोनों देशों के प्रधानमंत्री एक दूसरे के आमने सामने होंगे.
वहीं आपको बता दे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मॉरिसन ने ट्विटर पर, लिखा: “आम की चटनी के साथ संडे स्कॉयोमास, सभी खरोंच से बने – चटनी सहित! इस हफ्ते @narendramodi के साथ मेरी मुलाकात विडोलिंक है। और प्रधानमंत्री मोदी शाकाहारी हैं, मैं उनके साथ ये साझा करना पसंद करूंगा। । “

वहीं फिर पीएम मोरिसन को दिए जवाब में पीएम मोदी ने उनकी इस भावना की सराहना की और कहा कि एक बार हम मिलकर कोरोनोवायरस को हरा देने के बाद वे समोसे का आनंद लेंगे

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा: “स्वादिष्ट लग रहा है, PM @ScottMorrisonMP। एक बार जब हम COVID-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेते हैं, तो हम समोसे का आनंद लेंगे। वहीं पीएम मोदी ने ये भी लिखा कि हम 4 तारीख को हमारे वीडियो के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here