PTM में टीचर की डांट से इतना भड़का स्टूडेंट की लड़के बुलाकर शिक्षकों को दौड़ा दौड़ाकर पिटा, देखिए वीडियो..

0
The teacher interrupted for not wearing school dress in PTM, the student called the boys beat up the teachers.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली से एक एक अजीबो ग़रीब ख़बर सामने आयी है। जहाँ सोमवार को एसएसवी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर में एक उग्रवादी छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जमकर हंगामा मचाया।मिली जानकारी के मुताबिक़ सोमवार को एसएसवी इंटर कॉलेज में PTM यानी पेरेंट्स टीचर मीटिंग रखी गई थी।

इसी बीच सारे बच्चे भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग अटेंड करने के लिए स्कूल ड्रेस में आए थे। पीर बहोड़ा का रहने वाला 11वीं का छात्र आमिर बिना स्कूल ड्रेस पहने ही PTM में आ गया। साथ ही उसका टीचरों के साथ व्यवहार भी ठीक नहीं था। PTM में स्कूल ड्रेस ना पहनकर आने पर उसे टीचरों ने डांट लगा दी। इस पर छात्र को ग़ुस्सा आ गया पहले तो वह शिक्षकों के साथ गाली गलोज करने लग गया फिर उसने अपने कुछ साथियों को बुलाया।

उसके दोस्त लाठी डंडे लेकर स्कूल में पहुँच गए जिसके बाद उन्होंने वहाँ मौजूद शिक्षकों को पीटना शुरू कर दिया। यहाँ तक कि उन्होंने महिला स्टाफ़ तक को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने गाली गलौज कर शिक्षकों को स्कूल के बाहर तक भी दौड़ा दौड़ाकर पीटा। इसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल के प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस तक पहुँचाई। पुलिस के पहुँचते ही सारे उग्रवादी स्कूल से भाग निकले। इसी बीच उग्रवादी छात्रों के ख़िलाफ़ स्कूल प्रबंधक द्वारा तहरीर दी गई है साथ ही स्कूल में लगे CCTV फ़ुटेज भी खंगाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here