उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य में अब तक कुल संक्रिमितों की संख्या 8075 हो गयी है। रविवार को यूपी में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक योगी राज्य में 217 लोगों की कोरोना से जंग में मौत हो चुकी है। अगर हम बात करें कोरोना से रिकवर होने वाले मरीजों की तो पूरे राज्य में 4843 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जो कि प्रदेश में एक्टिव केस से ज्यादा है। राज्य में 3015 एक्टिव केस है यानी अभी भी इन लोगों का इलाज जारी है।
बीते 24 घण्टों में योगी राज्य में 378 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 1 दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज नोएडा, गाज़ियाबाद, देवरिया, गाजीपुर, लखनऊ, फिरोजाबाद, अमेठी, वाराणसी और संभल में पाए गए हैं। गाज़ियाबाद में बीते 24 घण्टों में 33, नोएडा में 49, देवरिया में 20, गाजीपुर में 19, लखनऊ में 16, फिरोजाबाद में 19, अमेठी में 14, वाराणसी में 14 और संभल में 13 मरीज सामने आए हैं। हालांकि राज्य का सबसे ज्यादा संक्रिमित जिला आगरा में केवल 7 नए मरीज ही सामने आए जो कि एक राहत की बात है।