आपको बता दें कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आयी है। जहाँ लंबे समय से सहायक अध्यापक की भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 451 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस विषय में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख निर्देश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि इस भर्ती में अलग अलग ज़िलों के लिए अलग अलग पदों की संख्या का विवरण हुआ है जिसमें से सबसे ज़्यादा पद यानी 154 पद पिथौरागढ़ ज़िले के लिए हैं और वहीं अल्मोड़ा जिला के 124 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया होगी। इसके बाद पौड़ी ज़िले में 30 रिक्त पद, चमोली ज़िले में 10 रिक्त पद, रुद्रप्रयाग में 15 रिक्त पद, बागेश्वर ज़िले में 45, टिहरी में 14 और चंपावत ज़िले में 19 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।