जैसा कि हम सब जानते हैं रविवार यानी आज के दिन पूरे देश भर में करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है। करवा चौथ का त्योहार हिन्दू समुदाय की शादीशुदा महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।जिसमें महिलाएँ निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती है। इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक अजीबो ग़रीब मामला सामने आया है। जहाँ आगरा में करवा चौथ पर पत्नी मायके से घर नहीं लौटी तो युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा के पिनाहट क्षेत्र के नयापुरा निवासी सुग्रीव सिंह के दो बेटे रबी और सोनू की शादी एक साल पहले राजस्थान की दो सगी बहने अंजली और मंदना के साथ हुई थी। एक महीने पहले रवि और उसकी पत्नी अंजली के बीच कुछ बात को लेकर लड़ाई हो गई थी।लड़ाई विवाद में बदल गई जिसके चलते अंजली अपने मायके जाकर रहने लगी। जिसके बाद उनके मायके वाले अंजली के साथ साथ मंदना को भी ले गये।
रविवार को करवा चौथ के अवसर पर सोनू ने अपनी पत्नी मंदना को घर आने को कहा लेकिन उसने घर लौटने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ग़ुस्से में आए सोनू ने अपने कमरे को अंदर से बंद कर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। जिसकी वजह से उस की मौत हो गई। मौत की ख़बर मिलते ही पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया।
ALSO READ THIS:महंगा फोन खरीदने के लिए पति ने 2 लाख रुपए में बेच दी अपनी पत्नी, 2 महीने पहले हुई थी शादी…