कोरोना का संक्रमण पूरे देश में रुकने का नाम नहीं ले रहा दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगतर बढ़ती जा रही है वहीं आपको बता दे ये खबर मोहाली से है मोहाली में पतिं और पत्नी दोनों ही कोविद पॉजिटिव पाए गए है। आपको बता दे दो दिन पहले कोविद -19 के लिए पॉजिटिव परीक्षण करने वाले 21 वर्षीय युवा के माता-पिता भी संक्रमित पाए गए हैं,जिससे कि अब मोहाली में कोरोना संक्रमित मराइजी की संख्या 116 हो गई है।
आपको बता दे यह परिवार सेक्टर 77 में रहता है। मोहाली के सिविल सर्जन डॉ। मनजीत सिंह ने कहा कि 50 वर्षीय पिता और 42 वर्षीय मां स्पर्शोन्मुख रहते हैं। युवाओं ने 28 मई को सिविल अस्पताल में फ्लू जैसे लक्षणों की सूचना दी थी, जिसके बाद उनके नमूने लिए गए। रिपोर्टों की पुष्टि के बाद वह 31 मई को कोविद -19 पॉजिटिव था, उसके बाद उसकी बहन सहित उसके परिवार के संपर्कों का नमूना लिया गया था। संक्रमित लोगों को बानूर के जियान सागर अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।
वहीं उन्होंने कहा कि “हम उनके अन्य संपर्कों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि संक्रमण के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है।वहीं इस बीच, एक और मरीज को बानूर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद रिकवरी की संख्या 103 हो गई। जिले में अब केवल 10 मामले सक्रिय हैं, क्योंकि कोविद -19 से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि रिकवरी रेट 87.9% है,