सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और विधायक श्री देशराज कंडवाल, गीत से जुड़े हुए बी.बी.इंटेरनेट की टीम ने “बाते कम- काम ज्यादा” गीत का विमोचन किया। मुख्यमंत्री धामी जी की कार्यशैली, व्यवहार, युवा जोश, विकास कार्यो पर आधारित गीत “बातें कम-काम ज्यादा” को यू ट्यूब पर लॉन्च किया गया।
हिंदी भाषा मे तैयार किये गए इस गीत की निर्माता श्रीमती सावित्री बसेड़ा, निर्देशक श्री डी. एस बिष्ट व रिकॉर्डिंग का कार्य श्री पवन गुंसाई ने किया। इस गीत में संगीत श्री राकेश भट्ट ने दिया है। इनके अलावा सोनम एंव सुश्री राजलक्ष्मी एंव अन्य साथी कलाकारों ने इस गीत को सयुंक्त रूप से प्रदान किया है।






