दुखद: सेना के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, जवान की दर्दनाक मौत…

0
Army jawan shoots himself with service rifle in Himachal
DEMP PIC

कांगड़ा:- कांगड़ा जिला के पठानकोट इलाके में बीती रात को दांगुपिर पुलिस चौकी थाना डमटाल के तहत ढांगू ने सेना के जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार दी। सेना में तैनात ये जवान राघविन्दर सिंह पुत्र दर्शन सिंह, गांव किशनगढ़ डाकघर सागलाखीरी व जिला एटा उत्तर प्रदेश न निवासी था।

मौके पर पहुँची पुलिस ने राघविन्दर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर हॉस्पिटल भेज दिया है। और परिवार वालो को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि सैनिक ने ऐसा क्यों किया।ALSO READ THIS:कचोड़ी के साथ प्याज नही मिलने पर लड़की का हाई वोल्टेज ड्रामा, रेहड़ी वाले पर जड़े थप्पड़, लात मारकर गिरा। दिया सारा खाना, देखिए वीडियो…

पुलिस ने डमटाल के प्रभारी ने पूछताछ की और उसने बताया कि रात करीब सवा दो बजे सेना पठानकोट से सूचना मिली थी की सैनिक राघविन्दर सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की धारा 174 के तहत अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

ALSO READ THIS:4 जवानों को मौत की नींद सुलाने वाले आरोपी जवान की हुई पहचान, 2012 में ड्यूटी छोड़ 10 महीने घर पर बैठा था…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here