लखनऊ:- थप्पड़ गर्ल प्रियदर्शनी यादव से पिटने वाले कैब ड्राइवर सआदत अली ने शुक्रवार को पॉलिटिक्स में उतरने की ठान ली। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले सआदत अली ने पुरुषों की आवाज उठाने के लिए अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि वह पुरुषों की लड़ाई लड़ेंगे।
राजनीति पार्टी में एंट्री लेने के बाद सहादत अली ने कहा कि वह कभी नही भूल पाएंगे जो उनके साथ हुआ। अली ने कहा कि वह राजनीति में इसलिए आये है ताकि वह देश मे उन पुरुषों के लिए काम करना चाहते है, जो महिलाओं से प्रताडित है। उन पुरुषों की लड़ाई लड़ सके और उनको मदद पहुँचा सके। इतना ही नही वह देश के युवाओं और पुरुषों की आवाज़ बनकर खड़े रहेंगे।
लखनऊ के कैब ड्राइवर सआदत अली के कहा कि अभी भी देश मे बहुत से ऐसे मामले हैं जिनमें पुरुषों की सुनवाई नहीं होती है, जैसे कि मुझे भी अभी तक न्याय नहीं मिला है। इसलिए अब मैं राजनीति पार्टी ज्वॉइन करके न्याय पा सकूंगा और अन्य पुरुषों की मदद कर सकूंगा।
वहीं कैब ड्राइवर सआदत अली के वकील ने कहा कि हमें न्याय नहीं मिला इसलिए सआदत अली ने शिवपाल की पार्टी ज्वॉइन कर ली है। दरअसल, इस साल 30 जुलाई को कैब ड्राइवर पर ऐक्सिडेंट का आरोप लगाकर एक युवती ने शुक्रवार रात ओला चालक को जमकर पीटा दिया था। बाराबिरवा चौराहे पर युवती ने चालक को 22 थप्पड़ भी मारे और इतना ही नही उसका फोन भी छीनकर तोड़ दिया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
इस वायरल वीडियो में प्रियदर्शनी यादव बिना किसी गलती के कैब ड्राइवर को बीच चौराहे में धक्का देती और उसका कॉलर पकड़कर खिंचती है। सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने लड़की के इस व्यवहार के लिए उसकी आलोचना की थी। घटना के बाद कैब ड्राइवर ने पुलिस में अपना केस दर्ज करवाया था। जांच में पता चला कि कैब चालक निर्दोष है तो युवती के खिलाफ लूट, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।