उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 171 कोरोना के संक्रिमित मामले सामने आए हैं जबकि 5 लोगों की जान भी गयी है। राज्य में अब तक 8,729 कोरोना संक्रिमित मरीज हो चुके हैं जबकि 229 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3,324 एक्टिव केस है जबकि खुशी की बात यह है कि 5,176 लोग ठीक भी हुए हैं, यानी राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 59% से ज्यादा है। वहीं मंगलवार को मुजफ्फरनगर जिले में 6 प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसके साथ साथ तमिल नाडु से आई एक छोटी बच्ची भी कोरोना संक्रिमित पाई गई।
दरअसल यह छोटी बच्ची की उम्र मात्र 1 वर्ष है जिसके चलते गांव वालो ने प्रशासन से अनुरोध किया कि बच्ची को उसके घर पर ही होम क्वारन्टीन में रखा जाए और उसका इलाज भी घर पर ही हो। 6 श्रमिकों और एक साल की इस छोटी बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है। हालांकि बच्ची इतनी छोटी है कि उसे अकेले अस्पताल में नहीं रखा जा सकता इसलिए प्रशासन ने बच्ची की मम्मी को कोरोना नेगेटिव होने के बावजूद भी महिला को उसकी बेटी के साथ अस्पताल में रहने को कहा है। वहीं प्रदेश के जिला गाज़ियाबाद में भी कोरोना के 345 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक 217 मरीज जहां ठीक हो चुके हैं तो वहीं 123 मरीज ऐसे भी है जिनका इलाज अभी भी चल रहा है इसके साथ साथ 5 लोगों की मौत भी हुई है।