खबर उत्तराखंड से है। रानीखेत के गापल सिंह का नाम अब Guinness Book of World Records में शामिल हो गया है।वो भी सिर्फ धनिया उगाने के लिए सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन जो बात सच है तो उसको क़ुबूल तो करना ही पड़ेगा ना। खुशियों के मारे गोपाल अब रह नहीं पा रहे। अब पूरी बात जानते है कि दरअसल माजरा क्या है। तो सुनिए उट्रखत के रानीखेत के रहने वाले गोपाल का नाम Guinness Book of World Records में आया।है क्युकी गोपाल ने 7फुट ऊंचा धनिए का पौधा उगाया है।वो। ही ऑर्गेनिक तरीके से।
इसे भी पढ़ें:उत्तराखंड में एक लड़के ने टिक टोक के पागलपन में पूरे जंगल में आग लगा दी। सोशल मीडिया पर वीडियो जम कर वायरल….देखिए
जैसा कि आप सभी जानते है कि धनिए का पौधा मुश्किल से 15-20 इंच लम्बा होगा है ।परन्तु गोपाल ने 7 फुट लंबे धनिए की उगाने में कामयाबी पाई है और इसीलिए गोपाल का नाम Guinness Book of World Records मेंआया है।जिस किसी ने भी है फोटो देखी वो इस फोटो को देखकर दंग रह गया।
वैसे तो आपको बता दे गोपाल उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले रानीखेत के रहने वाले ये को की एक किसान भी है ।गोपाल पिछले 8 वर्षों से अपने फार्म में खेती कर रहे है।और अभी भी गोपाल यही काम करते है गोपाल ने अपने 10 नाली खेती में धनिया बोया था।जिसमे की हे 7 फीट लंबा धनिए का पौधा भी हुए है।और इस पौधे ने सबसे ऊंचे धनिए के पेड़ का खिताब हासिल कर लिगा है ।