देहरादून में करंट लगने के कारण एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। छात्र की पहचान 19 वर्षीय सीतांशु अग्रवाल के रूप में की गई है। शीतांशु का परिवार इलाहाबाद में रहता था व शीतांशु दून के प्रेम नगर में बिशनपुर कंडोली में रॉयल स्ट्रेंजर हॉस्टल में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। परिवार वालों ने बड़ी उम्मीद के साथ शीतांशु को देहरादून तैयारी करने के लिए भेजा था।
सब कुछ लगभग ठीक ही चल रहा था लेकिन घटना के दिन सीतांशु ने हॉस्पिटल में खुद के खाने के लिए टिफिन मंगाया था। जब टिफिन आया तो सीतांशु को टिफिन लेने उपर के फ्लोर से नीचे के फ्लोर मे जाना था ।लेकिन वह नीचे जाने में आलस कर रहा था। ऊपर मंगाने के लिए उसने नीचे के फ्लोर की ओर एक तार फेंका लेकिन तार मार्ग में स्थित किसी बिजली के तार से टकरा गया ।क्योंकि सीतांशु द्वारा फेंका गया तार लोहे का बना हुआ था जिस कारण सीतांशु को करंट लग गया।
हॉस्टल का स्टाफ जल्दीबाजी में सितांशु को अस्पताल ले गया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही शीतांशु की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। व घटना की खबर उसके परिजनों को दे दी।यह खबर सुनकर परिजनों के आंसू हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे । पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है।
ALSO READ THIS:नौकरी छोड़ना चाह रहे सतपाल से बोले थे CDS बिपिन रावत, एक साथ रिटायर होंगे, चौपर हादसे में साथ छोड़ी दुनिया…