मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्र पोषित योजनाओं को करी समीक्षा….

0
Chief Minister Pushkar Singh Dhami reviews centrally funded schemes

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की समीक्षा की उनमें अटल आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी, पी.एम. स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर योजना, स्वामित्व योजना प्रमुख हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा होम स्टे योजना, ट्रेकिंग ट्रेक्शन सेन्टरों की स्थापना एवं एस.डी. आर.एफ. आदि के कार्य योजनाओं की भी समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लाये जाने पर बल देते हुए निर्देश दिये कि अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचे इसके लिए कारगर एवं समेकित प्रयास किये जाय। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री दिलीप जावलकर, श्री रविनाथ रमन, श्री चन्द्रेश कुमार, अपर सचिव श्री अरूणेन्द्र सिंह चौहान के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ALSO READ THIS:लड़खड़ाती आवाज में ऊटपटांग बोलते नजर आए दीपक चौरसिया, शो से हटाया गया, वीडियो हुआ वायरल देखिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here