PUBG और Free Fire के चक्कर में कर दी भाई की हत्या, मां बाप से फिरौती मांगने के लिए जमीन से लाश निकालकर खींची फोटो…

0
Brother was murdered in the affair of PUBG and Free Fire, the photo was taken by taking out the dead body from the ground to demand ransom from the parents...

भारत में फ्री फायर व पबजी के चक्कर में कई बच्चे गलत राह पर चल रहे हैं।कई बार तो बच्चे आत्महत्या करने पर भी उतारू हो जाते हैं।लेकिन इस बार आत्महत्या नहीं बल्कि एक बच्चे ने फ्री फायर व पब्जी के चक्कर में अपने ही चचेरे नाबलिक भाई की हत्या कर डाली। व हत्या के बाद शव को दफना डाला।इतना ही नहीं बल्कि वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे ने मृतक के पिता से फर्जी आईडी बनाकर फिरौती की भी मांग की।

यह खबर है राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र की। खबर आई है कि यहां एक 12 साल का नाबालिक बच्चा 5 दिन पहले से घर से लापता था। बच्चे के लापता होने की खबर परिजनों ने निकटवर्ती थाने में दर्ज करवाई। 5 दिनों से लगातार चल रही जांच पड़ताल के बाद पुलिस को बच्चे का शव एक नाले के पास से बरामद हुआ। जिसके बाद से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। बाद में पता चला कि बच्चे के चचेरे भाई ने हीं फ्री फायर व पबजी के चक्कर में अपने भाई की हत्या कर डाली थी ।

उसके बाद शव को नाले के पास वाली जमीन में दफना दिया ।साथ ही उसने पुलिस वालों को गुमराह करने के लिए मृतक बच्चे के फोन से ही एक सोशल साइट की मदद से फर्जी आईडी बनाई व फिरौती की मांग की। बाद में साइबर एक्सपर्ट द्वारा जांच करने की बात पता चला कि फिरौती के लिए जो फोन किया गया था उसके लिए इंटरनेट मृतक के घर से ही प्रयोग किया गया था। इस तरह से फिर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया।

ALSO READ THIS:लड़खड़ाती आवाज में ऊटपटांग बोलते नजर आए दीपक चौरसिया, शो से हटाया गया, वीडियो हुआ वायरल देखिए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here