भारतीय सेना का चीनी सैनिकों से टकराव का वीडियो आया सामने, चीनी जवान ने पूछा सवाल, तो भारतीय सेना के जवानों ने दिया ऐसा जवाब, देखिए वीडियो..

0
Video of Indian Army clashing with Chinese soldiers surfaced, Chinese soldier asked question, then Indian Army soldiers gave such an answer, watch video..
Photo:Neeraj Rajput/twitter

यूं तो भारत और चीन के बीच एलएसी पर टकराव होते रहते हैं इस बार ऐसे ही टकराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एलएसी पर यह टकराव हो रहा है शब्दों का। जिसमें चीन का एक सैनिक भारतीय सैनिक से उसका नाम पूछता है तो भारतीय सैनिक अपना नाम मेजर कीन बताता है। यह वीडियो किस जगह का है इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हुई है लेकिन भौगोलिक स्थितियों को देखकर लगता है कि यह वीडियो अरुणाचल प्रदेश से सटी एलएसी का है।

वीडियो में दिखाया जा रहा है कि दोनों देशों के सैनिक बेनर ड्रिल कर रहे हैं। और एलएसी इसी पर बेनर ड्रिल तब करते हैं जब पेट्रोलिंग के दौरान भारत और चीन के सैनिक एक दूसरे के आमने – सामने आते हैं। इसी दौरान देखा जाता है कि चीन का एक सैनिक पीपीई किट पहने हुए है । पीपीई किट को देखकर लगता है कि यह वीडियो कोरोना की पहली लहर की समय का है जो कि अब जाकर वायरल हुआ है।

इस वीडियो में चीनी सैनिक का मुंह बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है। वह पूरा ढका हुआ है और वह भारतीय सैनिक से पूछता है कि तुम्हारा नाम क्या है इसके जवाब में भारतीय सैनिक कहता है कि मेरा नाम मेजर कीन है। आपको बता दें कि भारतीय सेना में कीन उसे व्यक्ति को कहते हैं जो बहुत ज्यादा सवाल जवाब करता है।ALSO READ THIS:

इसी वीडियो मे मेजर कीन के वार्तालाप के दौरान एक भारतीय सेनिक जो कि स्पेशल फ्रंटियर फोर्स का लगता है, चीनी सैनिक से पूछता है कि क्या वह तिब्बती है तो इसके जवाब में चीनी सेना का सैनिक कहता है कि हां वह तिब्बती है आपको बता दें चीन की पीएलए सेना अब तिब्बती सैनिकों को काफी मात्रा में अपनी सेना में भर्ती कर रही है। यह वीडियो कुल 27 सेकंड का है और इस वीडियो के बारे में अभी भारतीय सेना की तरफ से कोई भी जवाब नहीं आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here