महाराष्ट्र के बीड जिले में आतंक मचा रहे दो बंदरों को वन विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को अंततः पकड़ ही लिया व साथ ही उन्हें उनके प्राकृतिक आवास में स्थानांतरित कर दिया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये बंदर गांव के पिल्लों को अपने साथ ले जाते व किसी ऊंचाई वाले स्थान जैसे छत पर या पेड़ों पर रखते व वहां पर उनकी ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण कई बार मौत हो जाती।
— SAY CHEESE! 👄🧀 (@SaycheeseDGTL) December 17, 2021
लाऊल गांव के एक निवासी राधाकिशन सोनवणे का कहना है कि यह सभी घटनाएं उनके गांव में लगभग दो-तीन महीनों से हो रही है तथा ये बंदर लगभग 200 पिल्लों को ऐसे ही उठाकर ले गए। जिस कारण उनकी मौत हो गई।
Maharashtra | 2 monkeys involved in the killing of many puppies have been captured by a Nagpur Forest Dept team in Beed, earlier today. Both the monkeys are being shifted to Nagpur to be released in a nearby forest: Sachin Kand, Beed Forest Officer pic.twitter.com/3fBzCj273p
— ANI (@ANI) December 18, 2021