उत्तराखण्ड: दुखद यहां दर्दनाक सड़क हादसे में पिता पुत्र की मौत…

0
Father and son dead road accident in shyama pur uttrakhand
Photo:Father and son dead road accident in shyama pur uttrakhand(Source: Social Media)

पहाड़ी इलाकों में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और उत्तराखंड जैसी पहाड़ी राज्य में दो सड़क हादसों का होना जैसे कि एक आम बात बन चुकी है यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं जिसमें कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है श्यामा पुर थाना क्षेत्र से जहां रेत ले जा रहे एक डंपर ने एक बाइक सवार को ठोक डाला जिससे वह बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। और उसके साथ बैठे उसके 6 साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को तो निकटवर्ती हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन वहां इलाज करने के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मौके पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया शव विचेदन के लिया भेजा। पुलिस द्वारा आरोपी डंपर चालक की तलाश अभी भी जारी है।

जानकारी के मुताबिक 6 साल बालक जिसकी मृत्यु हुई उसका नाम आकिब है व वह अपने पिता जाहुल के साथ बाजार गया हुआ था और दोनों बाप बेटे सामान खरीद कर बाजार से वापस लौट रहे थे कि तभी डंपर चालक ने उन्हें ठोक दिया और दोनों की मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here