उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना आजकल होम क्वारन्टीन में है और ऐतियात के तौर पर शुक्रवार को वह अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे, जानिए क्यों

0
Image source: Twitter

उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना इन दिनों अपने घर पर होम क्वारन्टीन पर है। कुछ लोगों ने अफवाह फैलाई कि सुरेश खन्ना कोरोना संक्रिमित है जिसके चलते उनसे मिले कई अधिकारी और कर्मचारियों में डर फैल गया। दरसअल शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मंगलवार को मेरठ के एक मेडिकल कॉलेज में मरीजों का निरीक्षण करने गए थे। सुरेश खन्ना ने इमरजेंसी में भर्ती कुछ मरीजों का निरीक्षण किया और उनसे कुछ देर बातचीत भी की। शिक्षा मंत्री के मेडिकल कॉलेज से जाने के कुछ समय बाद मेडिकल कॉलेज के कई मरीजों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। जिसमें 6 मरीज वो भी संक्रिमित पाए गए जिनसे शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मुलाकात की थी। मेडिकल कॉलेज से निकलने के बाद शिक्षा मंत्री ने जवाहर भवन पर स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों के साथ मीटिंग की।

जब सभी कर्मचारियों तक यह खबर पहुंची कि शिक्षा मंत्री ने मंगलवार को मेरठ मेडिकल कॉलेज के संक्रिमित मरीजों से मुलाकात की तो इन अधिकारियों और कर्मचारियों में डर का माहौल फैल गया। सभी कर्मचारियों ने बुधवार सुबह हंगामा करना शुरू कर दिया और उन्होंने मांग की कि दफ्तर को बन्द करवाया जाए और उसे सैनिटाइज भी किया जाए। कर्मचारियों द्वारा हंगामा करने से महानिर्देशक डॉ केके गुप्ता ने सभी कर्मचारियों को 3 दिन की छुट्टी का ऐलान किया और उन्हें घर भेज दिया गया, साथ साथ उन्होंने पूरे दफ्तर को सैनिटाइज भी करवाया।

शिक्षा मंत्री के कोरोना संक्रिमित की अफवाह को सुनने के बाद खुद सुरेश खन्ना ने ट्वीट कर लिखा कि वह बिल्कुल स्वस्थ्य है और अभी फिलहाल होम क्वारन्टीन में है। उन्होंने यह भी कहा कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं लेकीन ऐतियात के तौर पर वो 5 जून 2020 को वो अपना कोरोना टेस्ट जरूर करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here