उत्तराखण्ड: मम्मी-पापा आपकी कोई गलती नहीं’, ये लिखकर 24 साल की बेटी ने की खुदकुशी..

0
In dehradun 24 years old girl commits sucide
Photo:In dehradun 24 years old girl commits sucide (Source: Social Media)

कुछ लोग अपनी जिंदगी से इतना दुखी रहते हैं कि उन्हें वे जिंदगी को ही बोझ समझने लगते है। और इसका परिणाम यह होता है कि वे लोग अपनी जिंदगी को ही खत्म कर देने के बारे में सोचते हैं ।इस तरह के ख्याल आने के कारण ही मनुष्य कभी कभी आत्महत्या जैसे एक बहुत बड़े रास्ते को चुनता है। ऐसा ही कुछ घटित हुआ है ,देहरादून की डालनवाला क्षेत्र में । जिसे देखकर सभी लोग हैरान हैं। देहरादून के डालनवाला में एक 24 वर्षीय युवती ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

साथ में युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से परेशान हो चुकी है इसीलिए आत्महत्या कर रही है। फिलहाल तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है व पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है। साथ ही युवती के परिजनों को उसकी आत्महत्या की खबर दे दी गई है। और पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रही है।

युवती की आत्महत्या करने की खबर युवती की मकान मालिक ने ही पुलिस को दी थी। मकान मालिक को भी इस बात की खबर तब हुई जब युवती बीती रात को खाना खाने के लिए बाहर नहीं आई। जब मकान मालिक उसके कमरे में गए तो उन्होंने उसे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया और तुरंत ही जल्दबाजी में पुलिस को इस बात की सूचना दी।

डालनवाला क्षेत्र थाना प्रभारी एनके सिंह का कहना है की यूवती मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली है और देहरादून में एक मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करती थी ।उसके परिवार में उसकी माता- पिता व भाई हैं व युवती ने अपने सुसाइड नोट में माता-पिता व भाई का जिक्र करते हुए लिखा कि मम्मी- पापा, भाई आप बहुत अच्छे हैं ।मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं ।आपकी कोई गलती नहीं है । लेकिन मैं अपनी जिंदगी से परेशान हो चुकी हूं इसीलिए आत्महत्या कर रही हूं। युवती की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद से परिजन सदमे में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here