हैरान करने वाला वीडियो आया सामने, समुद्र में उड़ता दिखा सेना का जवान, देखिए वीडियो..

0
Army jawan seen flying in the sea, watch the video..
Photo: Dr. M V Rao IAS / Twitter

दोस्तों ‘रामायण’ नामक सीरियल में आपने यूं तो पवनपुत्र हनुमान जी को हवा में उड़ते हुए जरूर देखा होगा कि कैसे हनुमान जी भगवान राम के भाई लक्ष्मण की जान बचाने हेतु हवा में उड़ कर संजीवनी बूटी लेकर आते हैं,वहीं सीता माता का पता लगाने के लिए कैसे हनुमान जी समुद्र के ऊपर से हवा में उड़ कर, लंका पहुंचकर सीता माता का पता लगा लेते हैं ।

दोस्तों ऐसा ही वायरल वीडियो आज हमें सोशल मीडिया पर मिला है जो कि हजारों साल पहले रामायण में हनुमान जी की याद दिलाता है ।

समुद्र में तैर रहा है ठीक इसके पीछे एक बोट भी तैर रही है जिसमें कुछ सेना के जवान बैठे हुए हैं तभी अचानक एक जवान हवा में मंडराता हुआ दिखाई देता है जो की बोट से आगे तैर रहे जहाज की ओर हवा में उड़ता हुआ जाता है। जो कि समुद्र के बीचों बीच उड़ रहा आप देख सकते हैं वायरल वीडियो

IAS अधिकारी ने पोस्ट किया वीडियो

52000 से ज्यादा लोगों ने देख लिया है बता दे इस वीडियो में 3000 से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं दोस्तों इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं एक यूजर ने इस प्रकार टिप्पणी की कि इस वीडियो को देख कर कलयुग में त्रेतायुग की याद आ गयी।

काफी अमेजिंग इस वीडियो को आईएएस अधिकारी एमवी राव ने साझा किया है और कैप्शन में लिखा है “कि काश मैं भी ऐसा कर पाता मैं अक्सर ऐसा सपने में करता रहता हूँ। ” इस वीडियो में जवान समुद्र में मधुमक्खी की तरह मंडराता हुआ बोट से नाव में जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here