उत्तराखण्ड में चुनावी दौर में नेताओं की उठा पटक जारी है। कोई इस और से उस और जा रहा ही तो कोई उस तरफ से इस तरफ आ रहा है।
अब खबर आ रही है की दुर्गेश लाल आज फिर से BJP में शामिल हो रहे है आपको बता दे दुर्गेश लाल ने आज एस चार महीने पहले भाजपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। लेकिन अब वो कांग्रेस को छोड़ फिर से बीजेपी में शामिल हो रहे हे।
दुर्गेश लाल आज बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे है। वो आज बीजेपी के prad एच मुख्यालय में बीजेपी ज्वाइन करेंगे।बताया जा रहा है की वो कांग्रेस में शामिल होने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे थे। लेकिन अब वो फिर से आज बीजेपी ज्वाइन कर रहे है।
बताया जा रहा है की अब बीजेपी राजकुमार के बजाय दुर्गेश लाल को पिरोला से अपना प्रत्याशी बनाए। आपको बता दे दुर्गेश लाल पुरोला से पहले भी विधायक का चुनाव निर्दलीय से लड़ चुके है। तब उनको काफी अच्छे वोट भी मिले थे।