उत्तरप्रदेश: रेलवे ट्रैक पर खड़े हो कर सेल्फी के रहे थे दो युवक, दोनो की कटकर मौत…

0
2 youths died after being hit by a train in Hathras
Image: 2 youths died after being hit by a train in Hathras (Source: Social Media)

आज की खबर यूपी के हाथरस से आ रही है।यहां दो युवा रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर होकर सेल्फी (Selfie) ले रहे थे।इसी दौरान दोनो ट्रेन की चपेट में आ गए और दोनो की मृत्यु हो गई। आए दिन सोशल मीडिया का पागलपन बढ़ता ही चला जा रहा है।बहुत से मामलों में तो लोगों की जान तक चली गई है।

कुछ समय पहले ही फिल्मी स्टाइल में कुछ युवा रेलवे फाटक पर करने की कोशिश कर रहे थे,इस दौरान तीन लोगों की मृत्यु हो गई।आज फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। रेलवे की पटरियों में सेल्फी लेने की चाह में दो युवकों ने अपनी जान गंवा ली।

दोनो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।यह घटना थाना हाथरस गेट क्षेत्र में हतीसा पुल के पास रेलवे ट्रैक की है।घटना घटते ही लोगों की भीड़ भी वहां जमा हो गई।जीआरपी पुलिस ने पहुंचते ही दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

जैसे ही एक मृतक की पहचान हुई,तो उनके परिजनो को सूचना दी गई ।सूचना मिलते ही मृतक युवाओं के घर में कोहराम मच गया। मृतक का नाम कृष्णा सक्सेना पुत्र मनोज सक्सेना है जो केवल 20 वर्षीय का गली भुर्जियान थाना कोतवाली नगर जनपद हाथरस का रहने वाला है।

दूसरे युवक की पहचान का प्रयास अभी किया जा रहा है।हाथरस गेट पुलिस फोर्स इस मामले की कार्रवाई कर रही है।यह सूचना DSP रुचि गुप्ता ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here