देहरादून: बच्चों के सामने पति ने रेत डाला पत्नी का गला

0
Husband kills his wife in front of children in Dehradun
Image:Husband kills his wife in front of children in Dehradun (Source: Social Media)

आज की खबर देहरादून से आ रही है।यह मामला हत्या से जुड़ा हुआ है।देहरादून के नेहरू नगर कॉलोनी में एक पति ने विवाद के चलते पत्नी की हत्या कर डाली।विवाद पैसों से जुड़ा हुआ था।

जानकारी के मुताबिक आरोपी और उसका परिवार भूलन कुशीनगर के थे।आरोपी का नाम सौरभ और उसकी मृतक पत्नी का नाम स्वाति था जो 28 वर्ष की थी।साथ ही उनके 10 माह का बच्चा और 6 साल की बेटी है।वे लोग डिफेंस कॉलोनी के पास ही किराए के कमरे में रहते थे।

कोविड के समय में पति की नौकरी चली गई, उस पर बहुत कर्ज चढ़ गया था।बीते शनिवार को दोनो पति पत्नी के बीच पैसों को लेकर कुछ अनबन हुई तो गुस्से में पति ने पत्नी का गला रेत डाला।

यह खबर सबसे पहले बेटी ने अपने नाना को दी।उनके एक रिश्तेदार द्वारा यह खबर पुलिस को दी गई।आरोपी पति फिलहाल फरार है।मौके पर पुलिस वहां पहुंची तो तब तक खून सुख चुका था और भीड़ भी जमा हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here