खबर बलोचिस्तान से आ रही है। यहां पाकिस्तान सेना पर बलोच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने जबरदस्त हमला किया।बताया जा रहा है कि इस हमले में 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। इतना ही नही यह भी बताया जा रहा है कि इस हमले में फ्रंटियर कोर के आईजी मेजर जनरल अयमान बिलाल सफदर की भी मृत्यु हो गई ।
अब भी दोनों सेनाओं के बीच लड़ाई का सिलसिला जारी है। अचानक ही एक साथ हुए दो मोर्चों पर हमले से पाकिस्तान के सैनिकों को संभलने का बिल्कुल मौका ही नहीं मिला, इस वजह से उन्हें बहुत तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा।इस समय वहां गृह युद्ध जैसे हालात बन चुके है।नोश्की और पंजुगुर में बलोच लिबरेशन आर्मी द्वारा ऐसा हमला बोला गया कि जैसे पाकिस्तानी सेना की उन टुकड़ियों की कमर अब टूट गई हो।
पाकिस्तानी सेना के आला अधिकारी अपने सैनिकों के मारे जाने से बिल्कुल सकते में हैं तो वहां के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने दोनों इलाकों में हुए हमले की बात को स्वीकार कर,उन्होंने बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी के जवाबी कार्रवाई में मारे गए लोगों की दहशतगर्द को बताया और अपने सैनिकों को शाबाशी दी।
Pak Army के Panjgur HQ पर Baloch Liberation Army ने क़ब्ज़ा कर रखा है अब तक पाकिस्तान के कई सैकड़ों सैनिक मारे जा चुके हैं …लेकिन अब तक क़ब्ज़ा नहीं छुड़वा पाये हैं !@ShkhRasheed एक शहर नहीं संभल रहा चिचा ,कश्मीर का क्या करोगे ?#Balochistan
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) February 3, 2022
जैसा सभी जानते है कि पाकिस्तान का कब्जा बलोचिस्तान इलाके पर है और वे लोग बहुत समय से अपनी आजादी की मांग रहे हैं।वहां के कई नेताओं का कहना है “पाकिस्तान की सेना ने बलोच कौम पर इतने जुल्म किए हैं कि उनकी गिनती भी नहीं की जा सकती है।” वे लोग दुनिया के अलग अलग फोरम पर जाकर अपनी आवाज लगातार उठा रहे हैं।वे सिर्फ पाकिस्तान से अपनी आजादी चाहते हैं।