उत्तराखण्ड: बर्फ में फिसलकर खाई में गिरा वाहन, असम राइफल के जवान की मौत, चार घायल…

0
In Pithoragarh, the vehicle slipped in the snow and fell into the gorge, Assam Rifle jawan died four people injured
Photo: In Pithoragarh, the vehicle slipped in the snow and fell into the gorge, Assam Rifle jawan died four people injured (Source: Social Media)

आज की खबर पिथौरागढ़ के सिरतौला बैंड के पास एक जीप के साथ दुर्घटना हुई,जिसमे पांच लोग मौजूद थे।पांचों में से एक आसाम राइफल के जवान को मृत्यु हो गई है और अन्य चार लोग घायल हुए है।

पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र के रावलखेत गांव के रहने वाले हीरा लाल (52 वर्ष) अपने गांव खटीमा पूजा के लिए गए थे।पूजा में ज्यादा समय लग गया,और उनके गांव में रहने की कोई व्यवस्था ही नहीं थी।जिस वजह से वे बिरगौली गांव के लिए निकले।

लेकिन सिरतौला बैंड से जाते हुए जीप बर्फ और पाले से असंतुलित होकर सीधा 60 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गई।जैसे ही वाहन गिरी वैसे ही जीप से हीरा सिंह ने छलांग लगा दी।

छलांग लगाते ही उनका सिर पत्थरों से टकरा गया,जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। अन्य चार लोग भी घायल हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here