उत्तराखण्ड: इस तारिक से बड़ सकते है बिजली के दाम, महंगाई की मार के लिए हो जाइए तैयार…

0
Electricity prices will increase in Uttarakhand from April 1
Photo:Electricity prices will increase in Uttarakhand from April 1

देहरादून: खबर उत्तराखंड से आ रही है। जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि 14 फरवरी को मतदान का सिलसिला जारी होगा। ऐसे में 1 अप्रैल से बिजली की नई दरें लागू होने की संभावना बताई जा रही है। जी हां अब आपके बजट में थोड़ी गड़बड़ तो हो सकती है।

अब उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग यानि यूपीसीएल ने बिजली की बढ़ोतरी को लेकर 4% प्रस्ताव भेजे थे।इस मामले में आम जनता से राय,आपत्ति और उनके सुझाव पूछे जाएंगे।इसके बाद कई स्थानों पर इसकी सुनवाई होगी। मतदान के बाद बाद सुनवाई प्रक्रिया शुरू होगी।इस समय निगम के प्रस्ताव पर आयोग स्तर पड़ताल कर रहा है।

लेकिन इस विषय पर जानता के सभी जैसे उद्योग, किसान, व्यापारी वर्ग, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लोगों से सुझाव लिया जायेगा।जल्दी ही इसके लिए तारीख और स्थान तय किए जायेंगे। पिछले वर्ष से तुलना करें तो इस बार यूपीसीएल ने प्रस्ताव भेजने में थोड़ी देर की।यह प्रस्ताव वैसे तो 

30 नवंबर तक जमा हो जाना चाहिए था लेकिन आयोग ने कुछ और समय मांगा जिससे यह प्रस्ताव दिसंबर में जमा हो सका।अब जल्दी ही मतदान के बाद सुनवाई प्रक्रिया शुरू की जाएंगी जिसके बाद दरों को फाइनल किया जाएगा और मार्च के अंतिम सप्ताह में इसकी घोषणा की जाएगी। यानि 1 अप्रैल से नई दरें लागू हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here