एक हाथ में पत्नी का कटा सिर दूसरे में चाकू, चेहरे पर मुस्कान, वीडियो देख हिल गया पूरा देश

0
Husband brutally murdered his wife in Iran
Photo:Husband brutally murdered his wife in Iran(Source:Social Media)

आज की खबर ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज से आ रही है। यहां से एक वीडियो वायरल हुई है जिसमे एक व्यक्ति ने एक हाथ में महिला का कटा सिर पकड़ा है और दूसरे में चाकू,सभी लोग यह वीडियो देख चौंक गए साथ ही इसके कारण पूरे ईरान में गुस्से का माहौल बना हुआ है।

वीडियो में एक व्यक्ति अपनी 17 साल की पत्नी का सिर अलग कर उसके सिर को सड़क पर लेकर घूम रहा है।बताया जा रहा है की व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर काटा है क्योंकि उसके किसी और के साथ अवैध संबंध थे।वहीं लोगों का दिल यह वीडियो देख दहल गया है।वे इस आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग भी कर रहे हैं।

 ईरान की न्यूज एजेंसी ISNA के द्वारा बताया जा रहा है कि पुलिस को इस मामले में मृतक मोना हैदरी के पति और उसके जेठ पर शक है।वहीं पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है।इस वीडियो के वायरल होते ही पूरे ईरान में हंगामा मच चुका है।

ईरान सुधारवादी पत्रिका डेली सांजदगी द्वारा कहा गया,”महिला के सिर को काट उसे सड़कों पर घुमाया गया और हथियारे को इस करतूत पर शर्म नहीं आई।”साथ ही किसी महिला के साथ यह दोबारा न हो तो उन्होंने इस मामले में सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने को बोलें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here