पिछले चार दिनों में भारतीय नौसेना के 16 ट्रेनी नाविकों (trainee sailors) को गुजरात के पोरबंदर नौसैनिक अड्डे पर कोरोना वायरस से संक्रिमित पाया गया। राज्य के रक्षा प्रवक्ता पुनीत चड्ढा ने कहा कि सभी को जामनगर के एक अस्पताल में शिफ्ट (shift) कर दिया गया है। शुरू में आठ ट्रेनी नाविक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उन्हें जामनगर सैन्य अस्पताल में शिफ्ट (shift) किया गया।
इन आठ नाविकों का कोरोना से संक्रिमित पाए जाने के बाद, संबंधित अधिकारियों ने इनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) करनी शुरू की। ट्रेसिंग करने से आठ और ट्रेनी नाविक कोरोना से संक्रमित पाए गये। प्रवक्ता के अनुसार, नौसैनिक बेस को संक्रमण मुक्त बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं, और कई अन्य कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर क्वारन्टीन में रहने को कहा गया है।
भारतीय नौसेना में पहली बार कोरोना ने अप्रैल में दस्तक दी थी। दरअसल 7 अप्रैल को आईएनएस आंग्रे (INS Angre) युद्धपोत पर कोरोना का सबसे पहला मरीज पाया गया था। जिसके बाद उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) की गई। उसमें पाया गया कि उस मरीज द्वारा मुम्बई नौसेना के 20 सैनिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई जो उसके संपर्क में आये थे।