उत्तराखण्ड: BJP प्रत्याशी और उनके भाई पर बुरी तरह पिटाई करने का आरोप, अनुकृति ने करी अपील, देखिए वीडियो

0
BJP candidate and his brother accused of beating badly in Lansdowne
Photo:BJP candidate and his brother accused of beating badly in Lansdowne (Source:Social Media)

खबर पौड़ी के लैंसडाउन विधानसभा के ढोटियाल से आ रही है।यहां कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता के बीच मारपीट की खबरे सामने आ रही है।

जी हां आरोप कार्यकर्ता मनदीप पटवाल ने लगाए है और यह आरोप बीजेपी प्रत्याशी दिलीप सिंह रावत और उनके भाई चंद्रपाल रावत पर लगाए गए है।मनदीप ने इन दोनो पर मारपीट करने और बंदूक तानने का आरोप लगाया है।इसके अलावा दिलीप ने भी जानलेवा हमला का उल्टा आरोप कांग्रेस पर लगाया है।

इस घटना की पूरी वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है।इससे भाजपा और कांग्रेस पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे है। वहीं अनुकृति गुसाईं और उनके अन्य प्रचार प्रसार से भाजपा की नींद तो उड़ ही चुकी है।अब यह फैसला तो जनता पर करता है कि मतदान कर वे किसे विधायक बना किसकी सरकार बनाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here