उधमसिंह नगर: बेटे का इलाज कराते कराते कर्ज में डूबा पिता, आखिर में परेशान होकर बेटे को जान से मार दिया…

0
Father murdered his son in Udham Singh Nagar
Image:Father murdered his son in Udham Singh Nagar (Source:Social Media)

उधमसिंह नगर: आज की खबर उत्तराखंड के रुद्रपुर से आ रही है।इस खबर ने बहुत से लोगों को सोच में डाल दिया है। लोगों का यह सवाल है कि आखिर एक पिता अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकता है। जब उन्हें इसकी वजह पता चली तो यह सुन हर कोई हैरान रह गया।

आरोपी ने बताया कि गरीबी से तंग आकर उसने अपने साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे की हत्या कर ली।आरोपी पिता ने बताया कि उसके बेटे शाबान को बचपन से हिमोफिलिया था जिसका इलाज चल रहा था।लेकिन वह उसका महंगा इलाज नहीं करवा पा रहा था।इस कारण आरोपी ने अपने ही बेटे की हत्या कर डाली।

जानकारी के मुताबिक आरोपी पिता 15 फरवरी की सुबह को अपने बेटे को घूमने ले गया।और इसी दौरान उसने अपने बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी।और बरेली रोड टोल प्लाजा के पास ही नहर किनारे झाड़ियों में फेंक डाला।इसके बाद पिता ने पुलिस को बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज को देख पुलिस द्वारा आरोपी पिता से सख्ती से पूछताछ की गई।जिसके बाद आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर शव को बरामद किया।आरोपी ने बताया कि दो दिन पहले ही बच्चे को डॉक्टर पर ले गए जिन्होंने उसे दिल्ली के अस्पताल में दिखाने की सलाह दी।और इस बीमारी में इलाज के चलते आरोपी ने कर्जा लिया था साथ ही वह ट्रक की किस्त भी नहीं दे पाया।इसके बाद वो कर्ज में डूब गया। इस बात से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here