एक साथ 25 स्कूलों में पड़ाती हुई पाईं गई महिला,अब तक उठाई महिला ने 1 करोड़ की सैलरी

0

खबर उत्तरप्रदेश से है। जहां एक शिक्षिका एक साथ 25 स्कूलों में एक साथ नौकरी कर रहीं थीं और शिक्षिका तब पकड़ में अाई जब शिक्षिका का वेतन 1 करोड़ रुपए निकला।और ये मामला पकड़ में तब आया जब विभाग ने शिक्षकों के डेटाबेस बनाना सुरु किया और शिक्षिका का वेतन 1 करोड़ रुपए निकला।अब इस मामले के पूरी जानकारी के लिए अब जांच के आदेश दे दिए गए है।

इसे भी पड़े:चंडीगढ़ में बीएसएफ (BSF) के जवान ने शनिवार को अपने ही बंदूक से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि जब शिक्षकों का डेटाबेस बनाया जा रहा था तब ये मामला पकड़ में आया ।और बताया जा रहा है। की ये महिला अलीगढ़,प्रयागराज,रायबरेली,अम्बेडकरनगर के साथ साथ ये 25 स्कूलों में ये महिला काम करती हुई पाईं गई।महिला का नाम अनामिका शुक्ला बताया जा रहा हैं।वहीं ये भी बताया जा रहा है कि शिक्षिका ने अब तक 1 करोड़ रुपए निकाले हे जो कि उसके 13 महीनों का वेतन है।

वहीं आपको बता दे अनामिका शुक्ला को 25 स्कूलों में फर्जी तरीके से पड़ाने के जुर्म में महिला को कासगंज पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं अब पुलिस अनामिका शुक्ला से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here