
आज की खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले से आ रही है। यहां कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में आईटीबीपी की 34वीं बटालियन में तैनात एक जवान की मृत्यु हो गई ।जानकारी के मुताबिक मृतक जवान का नाम दुर्गा बहादुर थापा था जो नेपाल के फैटिखोला जिला सैबजा का निवासी था।
वह आईटीबीपी में 2001 में भर्ती हुआ था।इस समय में वह नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ स्थित 34 वीं आईटीबीपी बटालियन में तैनात था।लेकिन शुक्रवार को ही जवान की अकस्मात मृत्यु हो गई।इसका वास्तविक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
मौके पर आकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।वहीं पुलिस ने कहा कि मृत्यु की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी और जांच पड़ताल भी अभी जारी है।घटना की खबर मृतक के परिजनों को दे दी गई है। खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया है।और पूरे क्षेत्र में भी मातम छाया हुआ है।